पुडुचेरीः सीएम वी नारायणसामी के ऑफिस का स्टाफ मेंबर निकला कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री कार्यालय 2 दिन के लिए बंद
मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शनिवार को बातया कि उनके कार्यालय को एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अगले दो दिनों के लिए बंद किया गया है.
पुडुचेरी: मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (CM V Narayanasamy) ने शनिवार को बातया कि उनके कार्यालय को एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अगले दो दिनों के लिए बंद किया गया है. संक्रमित कर्मचारी को सरकारी अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री ने वीडियो के जरिये पत्रकारों को बताया कि यह व्यक्ति उन 87 व्यक्तियों में शामिल था जिनकी पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की जांच की गई और जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह भी पढ़े | दिल्ली: सर गंगाराम हॉस्पिटल में तीन महीने बाद 1 जुलाई से फिर शुरू होंगी OPD सुविधाएं.
नारायणसामी ने बताया कि उनके कार्यालय को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवा का छिड़काव किया गया है ताकि महामारी नहीं फैले. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मद्देनजर विधानसभा नहीं आएं. विधानसभा परिसर में ही मुख्यमंत्री का कार्यालय है. पुडुचेरी में अबतक कोविड-19 के 619 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 10 लोगों की मौत हुई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)