देश की खबरें | मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डीडीए अधिकारियों को ‘शीश महल पार्क’ से अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को अधिकारियों को अपने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में एक ‘पार्क’ से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
नयी दिल्ली, नौ जून दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को अधिकारियों को अपने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में एक ‘पार्क’ से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
गुप्ता दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अधिकारियों के साथ ‘शीश महल पार्क’ में चल रही परियोजनाओं का जायजा लेने के लिए निरीक्षण दौरे पर थीं। इस ‘डीडीए पार्क’ के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है।
गुप्ता ने कहा कि इस ‘पार्क’ के करीब एक एकड़ हिस्से पर अतिक्रमण किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कार्रवाई करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह एक पुरातत्व स्थल है। मैं डीडीए अधिकारियों को यहां दिखाने लायी थी कि लगभग एक एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया है और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि यहां अवैध गतिविधियां चल रही हैं, इस सरकारी भूमि को तुरंत अतिक्रमण से मुक्त किया जाना चाहिए तथा डीडीए अधिकारियों और उपराज्यपाल वी के सक्सेना को इस पर ध्यान देना चाहिए।
गुप्ता ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अन्य हिस्सों का भी निरीक्षण किया जहां जलमल निकास और पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सालों से दिल्ली में जलापूर्ति और जलमल निकास प्रबंधन की समस्याएं हैं। अब हमारी सरकार में इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है। पानी की पाइपलाइन और जलमल पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है और शालीमार बाग की तरह कई अन्य स्थानों पर भी यह काम चल रहा है।’’
नयी भाजपा सरकार के पहले बजट में जल और सीवरेज क्षेत्र को 9,000 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा हिस्सा दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)