देश की खबरें | कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को प्रदेश के दो जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और कहा कि अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा के बाद अतिरिक्त कोष जारी किया जायेगा ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेल्लारी (कर्नाटक), 21 अक्टूबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को प्रदेश के दो जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और कहा कि अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा के बाद अतिरिक्त कोष जारी किया जायेगा ।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''बाढ़ प्रभावित जिलों के लिये पहले ही कोष जारी किया जा चुका है और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद और धन जारी किया जाएगा ।''

यह भी पढ़े | Coronavirus Recovery Rate in India: कोरोना संकट के बीच देश के लिए अच्छी खबर, भारत का रिकवरी रेट बढ़कर 88.81 फीसदी पहुंचा.

प्रदेश के विजयपुरा एवं कलबुर्गी में पिछले हफ्ते बारिश के बाद हुयी क्षति का आकलन करने के लिये हवाई सर्वेक्षण पर रवाना होने से पहले जिंदल विजयनगर हवाईअड्डे पर वह संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे ।

हवाई सर्वेक्षण के दौरान येदियुरप्पा के साथ गृह मंत्री वासवराज बोम्मई, पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान और कर्नाटक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त मनोज राजन भी मौजूद थे ।

यह भी पढ़े | लखनऊ: टाटा ट्रस्ट के सहयोग से उत्तर प्रदेश को ‘सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल’ का उपहार, CM योगी आदित्यनाथ ने दी सौगात.

महाराष्ट्र से निकलने वाली कृष्णा की सहायक नदी भीमा के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले दस दिनों से हुयी बारिश के कारण विजयपुरा, कलबुर्गी, यादगीर एवं रायचूर जिलों में भारी तबाही हुई है ।

येदियुरप्पा ने कहा कि भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण कलबुर्गी एवं विजयपुरा जिलों के कई गांवों में भारी दिक्कत हुयी है जिससे फसल तबाह और घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं ।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की रिपोर्ट के बाद एक केंद्रीय दल इसका निरीक्षण करेगा जिसमें चार से पांच दिन का समय लग सकता है ।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा हालात से अवगत हैं और उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\