देश की खबरें | मुख्यमंत्री धामी ने अपने पुराने स्कूल पहुंचकर छात्रों का हौसला बढ़ाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा स्थित अपने पुराने विद्यालय पहुंचे और छात्रों के साथ अपनी पुरानी यादें साझा करने के अलावा परीक्षा के संबंध में उनसे संवाद कर उनका हौसला भी बढ़ाया।
देहरादून, आठ फरवरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा स्थित अपने पुराने विद्यालय पहुंचे और छात्रों के साथ अपनी पुरानी यादें साझा करने के अलावा परीक्षा के संबंध में उनसे संवाद कर उनका हौसला भी बढ़ाया।
थारु राजकीय इंटर कॉलेज में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे धामी ने अपनी पुरानी यादें ताजा कीं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इस विद्यालय के छात्र रहे हैं।
धामी ने छात्रों से अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे और लिखने के लिए तख्ती का उपयोग करते थे। उन्होंने कहा कि उनके आगे बढ़ने में विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा के दौरान उत्पन्न होने वाले तनाव आदि समस्याओं पर मार्गदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि तनाव से दूर रहने के लिए छात्रों को ‘एक्जाम वॉरियर’ पुस्तक को अवश्य पढ़ना चाहिए।
इस दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री से परीक्षा की पास आती घड़ी को लेकर कई प्रश्न पूछे जिनका जवाब देकर उन्होंने न केवल उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया बल्कि उनका हौसला भी बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक सामान्य छात्र रहे हैं लेकिन उनका मानना है कि एक पाठ के बाद दूसरे पाठ को ऐसे लेना चाहिए कि इसमें कुछ अच्छा और नया सीखने को मिलेगा।
समय प्रबंधन के सवाल पर धामी ने कहा कि हर व्यक्ति स्वयं के लिए सबसे अच्छा ‘‘टाइम मैनेजर’’ होता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि सुबह जल्दी उठना चाहिए तथा दिनचर्या में व्यायाम एवं खेलों को भी शामिल करना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)