भोपाल, तीन अगस्त पिछले नौ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करवा रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोविड-19 की रविवार को कराई गई जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसलिए उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में बिताने होंगे।
वह भोपाल स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 25 जुलाई से भर्ती हैं।
यह भी पढ़े | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए COVID-19 की जांच.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री चौहान की कोविड-19 जांच रिपोर्ट सोमवार को फिर से पॉजिटिव आई है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुख्यमंत्री को कुछ और दिन अस्पताल में ही रहना होगा।’’
यह भी पढ़े | मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया : 3 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
रविवार रात को चौहान ने ट्वीट किया था, ‘‘आज (रविवार) अस्पताल में मेरा नौंवा दिन है। मैं स्वस्थ हूं, कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं है। रविवार सुबह कोरोना वायरस जांच के लिए मेरा नमूना लिया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल (सोमवार को) अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।’’
चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आज जारी बुलेटिन के अनुसार के अनुसार चौहान की कोविड-19 की रविवार को कराई गई रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)