देश की खबरें | प्रधान न्यायाधीश गवई 12 जुलाई को हैदराबाद में नालसार दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे

हैदराबाद, 11 जुलाई भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण रामकृष्ण गवई शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

तेलंगाना पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उनके आगमन की पुष्टि की।

न्यायमूर्ति गवई यहां न्याय नगर स्थित नालसार विधि विश्वविद्यालय में दीक्षांत भाषण देंगे।

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पी. एस. नरसिम्हा के भी दीक्षांत समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।

समारोह की अध्यक्षता तेलंगाना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल करेंगे।

बाद में, न्यायमूर्ति गवई उस्मानिया विश्वविद्यालय में 'भारत का संविधान: बाबासाहेब डॉ. बी. आर. आंबेडकर का योगदान' विषय पर एक व्याख्यान देंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)