देश की खबरें | छत्तीसगढ़ : कोविड-19 के बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर ही इलाज की सुविधा मिलेगी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 31 जुलाई छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रायोगिक तौर पर कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले मरीजों को घर में ही इलाज की सुविधा देने का फैसला किया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के उपचार की व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिया है। इस पत्र में कहा गया है कि जिला प्रशासन बगैर लक्षण वाले रोगियों को घर पर पृथक-वास में रखकर इलाज की अनुमति दे सकता है।

यह भी पढ़े | नोएडा बिल्डिंग हादसा: इमारत से पांच लोगों को निकाला गया, 2 की हालत गंभीर: 31 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 28 जिलों में 285 मरीजों को घर पर रहकर इलाज करने की सुविधा प्रदान करने की अनुमति दी जा सकती है। इनमें से केवल रायपुर जिले में ही 50 मरीजों को यह सुविधा दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के दौरान घर पर पृथक-वास में रह रहे समस्त मरीजों की निगरानी और सम्पूर्ण समन्वय के लिए जिला स्तर पर कॉल सेंटर तथा कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी।

यह भी पढ़े | नोएडा के सेक्टर -11 में बहुमंजिला इमारत हुई जमीदोज, 2 लोगों की मौत, 5 लोगों को किया गया रेस्क्यू- बचाव कार्य जारी.

उन्होंने बताया कि घर पर पृथक-वास की अनुमति देने के पूर्व जिले के दल द्वारा सम्बंधित मरीज के घर का निरीक्षण किया जाएगा।

किसी भी स्थिति में गंभीर बीमारी जैसे- हृदय रोग, कैंसर, किडनी के गंभीर रोग इत्यादि से ग्रसित मरीज अथवा अकेले रह रहे मरीज को घर पर पृथक-वास की पात्रता नहीं होगी, क्योंकि स्वास्थ्य में गिरावट आने पर उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाना कठिन होगा।

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के 9086 मामलों की पुष्टि की गई है। इनमें से 6230 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं 2803 लोगों को इलाज किया जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 53 लोगों की मृत्यु हुई है।

राज्य के सभी जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले एक माह के दौरान यहां 6,000 से अधिक मामले आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)