देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,050 नए मामले आए सामने
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, छह जनवरी छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,050 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,85,586 हो गई है।

राज्य में बुधवार को 106 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और 851 लोगों ने घरों में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बुधवार को संक्रमण के 1,050 मामले आए।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नौ दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से आए यात्रियों की संख्या 65 है। इसमें से 53 यात्रियों के नमूने कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए हैं, जबकि 12 अन्य यात्री राज्य से बाहर अन्य स्थानों में हैं।

उन्होंने बताया कि इनमें से 47 यात्रियों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। छह यात्री संक्रमित पाए गए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इन मरीजों के नमूने उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,85,586 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 2,73,030 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं और 9,109 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित कुल 3,447 लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)