खेल की खबरें | शतरंज ओलंपियाड : भारत बी ने अजरबैजान से ड्रॉ खेला, भारत ए और सी जीते
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत बी ने 44वें शतरंज ओलंपियाडमें यहां रविवार को नौवें दौर में अजरबैजान से ड्रॉ खेला जबकि भारत ए और सी टीमों ने 3 . 1 से जीत दर्ज की ।
मामल्लापुरम, सात अगस्त भारत बी ने 44वें शतरंज ओलंपियाडमें यहां रविवार को नौवें दौर में अजरबैजान से ड्रॉ खेला जबकि भारत ए और सी टीमों ने 3 . 1 से जीत दर्ज की ।
युवा डी गुकेश की जीत की लय टूटी और उन्होंने शखरियार मामेदियारोव से ड्रॉ खेला । इससे पहले उन्होंने दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी फेबियानो कारूआना और विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व चैलेंजर एलेक्सेइ शिरोव को हराया था ।
भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा अजरबैजान के खिलाफ भारत बी के लिये स्टार साबित हुए । उन्होंने वासिफ दुरारबायली को 66 चालों में हराया । रौनक साधवानी को निजात अबासोव ने मात दी जबकि निहाल सरीन ने रऊफ मामेदोव से ड्रॉ खेला ।
भारत ए ने ब्राजील को 3 . 1 से और भारत सी ने पराग्वे को इसी अंतर से हराया ।
महिला वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त पोलैंड ने भारत ए को मात दी ।
भारत बी ने स्विटजरलैंड को 4 . 0 से और भारत सी ने एस्तोनिया को 3 . 1 से हराया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)