देश की खबरें | ‘चंदू चैंपियन’ ने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से बदला: कार्तिक आर्यन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की रिलीज के एक वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि इस फिल्म के लिए हमेशा उनके दिल में खास जगह रहेगी।

नयी दिल्ली, 15 जून बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की रिलीज के एक वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि इस फिल्म के लिए हमेशा उनके दिल में खास जगह रहेगी।

कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज हुई थी।

कबीर खान को ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘83’ और ‘काबुल एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

‘चंदू चैंपियन’ में आर्यन ने भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया था।

आर्यन ने शनिवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट शेयर कर एक लंबा नोट भी लिखा।

अभिनेता ने कहा कि फिल्म ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से बदल दिया।

उन्होंने कहा, “चंदू चैंपियन’ के लिए हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रहेगी सिर्फ इसलिए नहीं कि इसने भारत और वैश्विक मंचों पर इतनी प्रशंसा, सम्मान और अपार प्यार हासिल किया बल्कि इसलिए भी कि इसने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से हमेशा के लिए बदल दिया।”

आर्यन ने कहा, “बड़े पर्दे पर भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता पद्मश्री मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाना मेरे जीवन की सबसे सम्मानजनक और अविश्वसनीय उपलब्धियों में से एक है। मुझे उम्मीद है कि चैंपियन बनने का यह सफर कभी नहीं रुकेगा। इस फिल्म में मुझ पर भरोसा करने के लिए कबीर सर और सईद सर का शुक्रिया।”

उन्होंने कहा, “मेरे हर फैसले में हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए दर्शकों का दिल से आभार।”

अभिनेता ने यह भी कहा कि फिल्म को शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 27वें संस्करण के लिए चुना गया है।

महोत्सव शुक्रवार से शुरू हुआ है।

‘चंदू चैंपियन’ में विजय राज, भुवन अरोड़ा और राजपाल यादव ने भी अहम भूमिका निभाई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\