देश की खबरें | कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार

बेंगलुरु, दो दिसंबर कर्नाटक में बेंगलुरु और अलग-अलग हिस्सों में चक्रवात ‘फेंगल’ के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चक्रवात ‘फेंगल’ अब कमजोर हो गया है।

बेंगलुरु में रविवार शाम से बारिश हो रही है और आईएमडी के अधिकारियों का कहना है कि तटीय कर्नाटक तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में सोमवार को भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

अधिकारियों ने कहा कि इन क्षेत्रों में बुधवार से बारिश के कम हो जाने की संभावना है।

आईएमडी ने एक बयान में कहा कि दबाव (चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’) उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी से पश्चिम की ओर बढ़ गया और उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु पर सुबह साढ़े पांच बजे यह कमजोर हो गया।

आईएमडी बेंगलुरु के निदेशक सी एस पाटिल ने कहा कि सोमवार को बेंगलुरु और हासन, मांड्या तथा रामनगर जैसे जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु और राज्य के अन्य हिस्सों में ‘फेंगल’ के प्रभाव के कारण रविवार से भारी बारिश जारी है।

आईएमडी अधिकारियों के अनुसार, उडुपी, चिकमगलुरु, चिक्काबलबुरा जैसे जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है और यहां बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

‘ऑरेंज अलर्ट’ में 11 सेंटीमीटर से 20 सेंमी के बीच और ‘येलो अलर्ट’ में छह सेमी से 11 सेमी के बीच बारिश होती है।

आईएमडी के बयान के अनुसार, दो दिसंबर को कोडागु जिले में कुछ स्थानों पर भारी और कहीं मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, जबकि उडुपी, दक्षिण कन्नड़, चामराजनगर, शिवमोगा, चिक्कमगलुरु तथा मैसूरु में कई स्थानों पर भीषण बारिश होने के आसार है।

हासन, मांड्या और रामनगर जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि तुमकुर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु शहरी, चिक्कबल्लापुरा, चित्रदुर्ग और कोलार जिलों में अधिकतर स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने दो और तीन दिसंबर के लिए दक्षिण कर्नाटक तट पर 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने और इसके 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाने के आसार जताएं हैं। मछुआरों को इस दौरान इन जगहों से सटे समुद्री क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।

लगातार बारिश को देखते हुए कोलार, चिक्कबल्लापुरा, चामराजनगर और मैसूरु के उपायुक्तों (डीसीपी) ने एहतियात के तौर पर दो दिसंबर को इन जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषित कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)