नोएडा,27 दिसंबर: कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क घूम रहे 313 लोगों का गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने रविवार को चालान काटा. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान मास्क लगाकर घर से निकलना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क के घर से निकल रहे हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ऐसे 313 व्यक्तियों का चालान किया और इनसे 31,300 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूला गया. उन्होंने बताया कि बिना मास्क के घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रवक्ता ने बताया कि बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने आज यहां के विभिन्न बाजारों भीड़-भाड़ वाली जगहों तथा मॉल आदि में जांच की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY