कोलकाता, दो जनवरी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को लेकर चुप है।
अभिषेक बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर पश्चिम बंगाल को अस्थिर करने के लिए घुसपैठियों की सहायता करने का आरोप लगाया।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने केंद्र से भारत विरोधी बयान का बांग्लादेश को मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया।
बांग्लादेश में मौजूदा संकट को लेकर केंद्र की प्रतिक्रिया पर चिंता जताते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री बांग्लादेश की स्थिति पर चुप क्यों हैं? भाजपा सरकार वीरता और पराक्रम की बात करती है, लेकिन पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं दे रही है।’’
बनर्जी ने बांग्लादेश की स्थिति पर कूटनीतिक माध्यमों से केंद्र की प्रतिक्रिया को ‘अपर्याप्त’ करार दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के नेताओं को अपने केंद्रीय नेतृत्व से पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के बारे में और अधिक मुखर होने के लिए कहना चाहिए।
उन्होंने केंद्र में भाजपा नीत सरकार पर बांग्लादेश की घटनाओं पर ‘अपेक्षाकृत चुप रहने’ का भी आरोप लगाया।
डायमंड हार्बर के सांसद ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक स्वास्थ्य कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर मामले में तृणमूल कांग्रेस सरकार को दोष देने वाले और प्रदर्शन करने वाले प्रदेश भाजपा के नेता बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य समुदायों पर जारी अत्याचार के बारे में कूटनीतिक मोर्चे पर नरेन्द्र मोदी सरकार के अपर्याप्त जवाब के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।’’
उन्होंने दोहराया कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार बांग्लादेश की स्थिति पर केंद्र के फैसले और प्रतिक्रिया को मानेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले कुछ अवसरों पर पराक्रम और वीरता के बारे में कई लंबी बातें सुनी हैं, लेकिन भाजपा सरकार बांग्लादेश में होने वाली घटनाओं के बारे में अपेक्षाकृत चुप है।’’
टीएमसी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘क्या आपने कभी सुना है कि 2014 से पहले बांग्लादेश जैसे किसी देश ने भारत को डराने की हिम्मत की हो? क्या आप इसी तरह भारत का नाम रोशन कर रहे हैं? हम सभी बांग्लादेश में जारी अत्याचारों और अराजकता से अवगत हैं तथा हमारी केंद्र सरकार की चुप्पी इन अटकलों को और बढ़ा रही है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री हमेशा एक शक्तिशाली सरकार, '56 इंच की छाती वाली सरकार' की बात करते हैं। अब हम देखना चाहते हैं कि केंद्र सरकार बांग्लादेश को उसकी में मुंहतोड़ जवाब दे। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)