राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- गंगा में शवों के बहने के लिए पूरी तरह केंद्र जिम्मेदार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि गंगा में शवों के बहने के लिए केवल केंद्र सरकार जिम्मेदार है और यह सामूहिक जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने नदी के किनारे शवों को छोड़ दिया उनका दर्द भी समझा जाना चाहिए और यह उनकी गलती नहीं है.

राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi)  ने रविवार को कहा कि गंगा में शवों के बहने के लिए केवल केंद्र सरकार जिम्मेदार है और यह सामूहिक जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने नदी के किनारे शवों को छोड़ दिया उनका दर्द भी समझा जाना चाहिए और यह उनकी गलती नहीं है.

कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘‘मैं शवों का फोटो साझा नहीं करना चाहता.  इस तरह के फोटो देखकर पूरा देश और दुनिया दुखी है लेकिन उनका दर्द समझा जाना चाहिए जो अपने रिश्तेदारों के शव गंगा किनारे छोड़ने के लिए बाध्य हुए. यह उनकी गलती नहीं है. यह भी पढ़े: गंगा में शवों के मिलने पर तेजस्वी यादव ने बिहार और यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- डबल इंजन वाली इन 2 सरकारों का क्या हो गया हाल

राहुल गांधी का ट्वीट:

उन्होंने कहा, ‘‘यह सामूहिक जिम्मेदारी नहीं है बल्कि केवल केंद्र सरकार की है।’’

बिहार और उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में नदी में कई शव बहते पाए जाने के बाद गांधी का यह बयान आया है. देश में कोविड-19 की स्थिति से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार की आलोचना करती रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\