देश की खबरें | केंद्र सरकार द्वारा शीर्ष स्तर पर नौकरशाही में फेरबदल, सुधांश पंत नये केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव नामित

नयी दिल्ली, 13 जून केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को शीर्ष स्तर पर नौकरशाही में किए गये फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुधांश पंत को नया केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव नामित किया गया है।

राजस्थान कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी पंत वर्तमान में बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में सचिव हैं। उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, अधिकारी इस साल 31 जुलाई को राजेश भूषण के सेवानिवृत्ति होने के बाद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चंचल कुमार को नए नागरिक उड्डयन सचिव के रूप में नामित किया गया है।

आदेश के मुताबिक, ‘‘अधिकारी एक अगस्त 2023 को भारत सरकार के सचिव के पद व वेतन पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के विशेष कार्य अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे और मौजूदा सचिव राजीव बंसल के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने पर उनका स्थान लेंगे।

केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को किए गये फेरबदल के तहत विभिन्न विभागों में कुल 15 वरिष्ठ नौकरशाहों की नियुक्ति की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)