कालचिनी (पश्चिम बंगाल), छह अप्रैल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा था, उनमें से कई क्षेत्रों में केंद्रीय बलों ने मतदाताओं के साथ ‘मारपीट’ की और भाजपा को वोट देने का ‘निर्देश’ दिया।
ममता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्रों पर जबरन कब्जा कर लिया और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों पर हमला किया।
ममता ने यहां अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर आरोप लगाया गया कि वह सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी की "ज्यादतियों" की अनदेखी कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे लोग सुबह से ही लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं और उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। वे कह रहे हैं, 'भाजपा’ को वोट दो।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरामबाग से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सुजाता मंडल का पीछा किया और एक मतदान केंद्र के पास उनके सिर पर चोट पहुंचाई।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अनुसूचित जाति उम्मीदवार सुजाता जब मतदान केंद्र पहुंचीं, तो उन्होंने (भाजपा कार्यकर्ताओं ने) उन्हें गंभीर चोट पहुंचाई। उन्होंने खानाकुल में भी एक अन्य उम्मीदवार पर हमला किया। कैनिंग ईस्ट में सुरक्षा बलों ने हमारे उम्मीदवार शौकत मुल्ला को एक मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया। राज्य भर में हमारे उम्मीदवारों, पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले की इस प्रकार की कई घटनाएं हुई हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें सुबह से हमले और हिंसा की कम से कम 100 शिकायतें मिली हैं और निर्वाचन आयोग को इस बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ।
ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा की रैलियों में ‘‘कम संख्या में लोगों के आने’’ के बाद दिल्ली में उनके नेतृत्व ने यह गहरा षड्यंत्र रचा।
उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों से मतदान केंद्र पर कब्जा करने के प्रयासों को नहीं रोकने को कहा गया है।’’
ममता ने कहा, ‘‘ उन लोगों ने सीआरपीएफ को भाजपा के गुंडों को मतदान केंद्रों पर कब्जा करने में मदद करने को कहा है। भाजपा हथियारों के जरिए चुनाव लड़ रही है। यहां तक कि डोनाल्ड ट्रम्प भी नरेंद्र मोदी की सीमा तक नहीं पहुंच पाए हैं।"
वहीं भाजपा ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।
ममता ने महिला मतदाताओं से कहा कि अगर केंद्रीय बलों द्वारा किसी भी प्रकार से उत्पीड़न किया जाता है तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज करें।
ममता ने कहा, "चुनाव शुरू होने के बाद से सात-आठ व्यक्तियों की हत्या कर दी गई है जिनमें चार हमारे कार्यकर्ता थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन, आप (भाजपा) हमें ऐसी हरकतों से हमें आतंकित नहीं कर सकते।’’
उन्होंने भाजपा पर भारी मात्रा में नकदी खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी केवल एक या दो हेलिकॉप्टरों का उपयोग करती है, वहीं वह करीब 500 हेलीकॉप्टरों का उपयोग कर रही है।
ममता ने कहा, ‘‘उन्होंने सभी बड़े होटलों को बुक किया है, मतदाताओं को पैसों की पेशकश कर रहे हैं। यह पैसा कहां से आया है - पीएम केयर्स फंड, पीएसयू की बिक्री या नोटबंदी से। ’’
कूचबिहार के मठभंगा में एक अन्य सभा में ममता ने कहा कि मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल से नाम मात्र के संबंध हैं। उन्होंने कहा, "वे गुजरात से हैं। वे बंगाल की संस्कृति और विरासत के बारे में कितना जानते हैं?"।
ममता ने कहा, "मैं एक ब्राह्मण हूं और पिछड़ी जाति की एक महिला द्वारा पकाया गया खाना खाती हूं। भाजपा केवल पांच सितारा होटलों से खाना मंगाने और कैमरे के सामने भोजन करना जानती है।"
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा गुजरात, दिल्ली, असम, उत्तर प्रदेश में... दंगाइयों की पार्टी है और अब बंगाल पर कब्जा करने का सपना देख रही है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)