देश की खबरें | समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है केंद्र व राज्य सरकार : डॉ. वीरेंद्र कुमार

जयपुर, 15 जनवरी केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है।

कुमार ने जयपुर के जामडोली में दिव्यांगजनों के पुनर्वास के लिए स्थापित समेकित कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) के नये भवन का शिलान्यास तथा अस्थायी परिसर का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे साथ ही राजस्थान के दिव्यांगजनों तथा अन्य जरुरतमंद लाभार्थियों की पुनर्वास आवश्यकताओं की पूर्ति तो होगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हैं।

उन्होंने इस परियोजना के लिए जामडोली के सामाजिक न्याय संकुल में 2.50 एकड़ भूमि आवंटित करने के लिए राजस्थान सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस समेकित क्षेत्रीय केंद्र का नया भवन लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसमें क्रॉस डिसेबिलिटी हस्ताक्षेपन केंद्र भी होगा, जहां छोटे बच्चों के लिए चिकित्सा और शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जयपुर में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र की स्थापना की गई है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, '' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावना के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और देश को आत्मनिर्भर बनाने में सभी का सामूहिक प्रयास हो ताकि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन सके।''

देशभर में आयोजित 22 दिव्य कला मेले का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा की इन मेलों के माध्यम से दिव्यांग जनों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ आर्थिक रूप से सशक्त होने का अवसर भी मिल रहा है।

उन्होंने 40 से अधिक दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण भी वितरित किए।

इस अवसर पर राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं में राज्य सरकार की ओर से भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)