देश की खबरें | कोविड-19 का टीका विकसित करने की दिशा में प्रगति से अवगत कराए केंद्र: अदालत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र को निर्देश दिया कि वह कोविड-19 के टीके को विकसित करने की दिशा में हुई प्रगति और इसके विकसित होने के बाद इसे लगाने संबंधी तैयारी से अवगत कराने के लिए आईसीएमआर के संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस की व्यवस्था करे।
प्रयागराज, 23 नवंबर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र को निर्देश दिया कि वह कोविड-19 के टीके को विकसित करने की दिशा में हुई प्रगति और इसके विकसित होने के बाद इसे लगाने संबंधी तैयारी से अवगत कराने के लिए आईसीएमआर के संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस की व्यवस्था करे।
अदालत ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि वह प्रयागराज में मास्क लगाना शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की तैनाती के संबंध में अवगत कराए।
न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अजित कुमार की पीठ ने प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण फैलने को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया।
सुनवाई के दौरान, प्रयागराज के एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी अदालत में मौजूद थे।
यह भी पढ़े | राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती.
त्रिपाठी ने कहा कि वह नगर में पुलिस कर्मियों की तैनाती के मामले को निजी तौर पर देखेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयास भी करेंगे कि लोग मास्क पहने।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व, 11 अक्तूबर को अदालत ने निर्देश दिया था कि प्रदेश में खानपान की दुकानों के अलावा भी सभी दुकानें यह सुनिश्चित करें कि उनके परिसरों में प्रवेश करने वाले ग्राहक हर समय मास्क पहनें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)