CBSE 10th Board Exam: सीबीएसई ने स्कूलों को 10वीं कक्षा की पहले चरण की परीक्षा के नतीजों की जानकारी दी: अधिकारी
प्रतिकात्मक तस्वीर (File Photo)

नयी दिल्ली, 12 मार्च : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा की पहले चरण की परीक्षा के नतीजों की जानकारी स्कूलों को दे दी है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल सीबीएसई ने घोषणा की थी कि वर्ष 2022 में बोर्ड की परीक्षा दो चरण में होगी.

पहले चरण में मुख्य विषयों की परीक्षा पिछले साल 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच हुई थी. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘10वीं कक्षा की पहले चरण की परीक्षा के नतीजों से स्कूलों को सीबीएसई ने अवगत करा दिया है. यह भी पढ़ें : CBSE 10th Board Exam Update: सीबीएसई की 10वीं कक्षा की टर्म-I बोर्ड परीक्षा से जुड़ा आया यह नया अपडेट

केवल थ्योरी के अंक भेजे गए हैं क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षाओं के नतीजे पहले ही स्कूलों के पास हैं.’’बोर्ड ने शुक्रवार को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए भी समय सारिणी जारी की. यह परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी.