देश की खबरें | सीबीआई ने चुनाव बाद हुई हिंसा के मामले में टीएमसी के दो विधायकों से की पूछताछ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो विधायकों से पूछताछ की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीरभूम (पश्चिम बंगाल), चार जून पश्चिम बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो विधायकों से पूछताछ की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बीरभूम जिले के लाभपुर क्षेत्र से विधायक अभिजीत सिन्हा और पूर्व बर्धमान के केतुग्राम से विधायक शाहनवाज हुसैन सुबह पूछताछ के लिए दुर्गापुर में सीबीआई कार्यालय में पेश हुए।

सीबीआई के अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों विधायकों से डेढ़ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। उनसे उन तारीखों पर उनकी गतिविधियों के बारे में पूछा गया, जब हिंसा की घटनाओं की सूचना मिली थी। पूछताछ की वीडियोग्राफी की गई।’’

दोनों विधायक टीएमसी के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल के करीबी माने जाते हैं। अधिकारी ने कहा कि सीबीआई ने मंडल की बेटी का मोबाइल नंबर मांगा है। अधिकारियों को संदेह है कि मंडल ने हिंसा के दौरान कॉल करने और उठाने के लिये उस नंबर का इस्तेमाल किया था।

अधिकारी ने दावा किया, ‘‘इस बात के रिकॉर्ड हैं कि मंडल ने अपने किसी बहुत करीबी के नंबर से फोन कॉल की और उठाई। हमें संदेह है कि नंबर उनकी बेटी का है और यही कारण है कि हमने नंबर मांगा है।’’

मंडल चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में पूछताछ के लिये बृहस्पतिवार को कोलकाता में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए थे। वह पशु तस्करी मामले में भी सीबीआई जांच के घेरे में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\