CBI Files Charge Sheet Against Amitabh Banerjee: सीबीआई ने पूर्व आईआरएफसी अध्यक्ष अमिताभ बनर्जी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उपहारों की खरीददारी में कथित अनियमितता के सिलसिले में भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमिताभ बनर्जी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

CBI Files Charge Sheet Against Amitabh Banerjee: सीबीआई ने पूर्व आईआरएफसी अध्यक्ष अमिताभ बनर्जी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
CBI Photo Credits: IANS

नयी दिल्ली, 16 जनवरी: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उपहारों की खरीददारी में कथित अनियमितता के सिलसिले में भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमिताभ बनर्जी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने बनर्जी के खिलाफ करीब तीन माह की जांच के बाद अपनी निष्कर्ष रिपोर्ट यहां एक विशेष अदालत में सौंपी है.

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों का इस्तेमाल किया है. अधिकारियों ने बताया कि बनर्जी को कथित वित्तीय कदाचार और पद के दुरूपयोग को लेकर पिछले साल आईआरएफसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद से बर्खास्त कर दिया गया था. बनर्जी प्रबंध निदेशक के रूप में 2019 में इस सार्वजनिक उपक्रम से जुड़े थे और फिर उन्हें पदोन्नत कर उसका अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बना दिया गया था.

उन्होंने बताया कि रेलवे के सतर्कता विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद बनर्जी के खिलाफ जांच शुरू की गयी थी. सतर्कता विभाग की रिपोर्ट में बताया गया था कि उपहार के तौर पर वितरण के वास्ते सोने के सिक्के एवं अन्य गैर स्वर्ण सामान बहुत ऊंचे दामों पर खरीदा गया था. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीबीआई जांच की मंजूरी दी थी.

आईआरएफसी रेलवे के अंतर्गत एक सार्वजनिक उपक्रम है. वह बुनियादी ढांचा विनिर्माण के वास्ते रेल संबंधी सामान की खरीद के लिए रेलवे को धनराशि उधार देता है. अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान सीबीआई ने दिशानिर्देशों का उल्लंघन पाया और बनर्जी को भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत आपराधिक कदाचार को लेकर आरोपित किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

EPF Loan: इमरजेंसी में ऐसे लें पीएफ से लोन, जानिए नियम और आवेदन की प्रक्रिया

SC on Udaipur Files: ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज़ पर रोक हटाने की PIL पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई; राजस्थान के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है फिल्म

International Cricket Match Schedule For Today: आज जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टी20 मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 14 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

India vs England, 3rd Test Match 2025 Day 4 Stumps Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया को एतिहासिक जीत के लिए 135 रनों की जरूरत; यहां देखें स्कोरकार्ड

\