देश की खबरें | सीबीआई ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष को गिरफ्तार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकारी स्कूलों में ग्रुप-सी भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कोलकाता, 15 सितंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकारी स्कूलों में ग्रुप-सी भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गांगुली को सीबीआई के कोलकाता स्थित कार्यालय तलब किया गया था और पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

मामले में नाम आने के कुछ दिन बाद गांगुली को पद से हटा दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि 20 मई को सीबीआई ने गांगुली समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उनके खिलाफ आपराधिक साजिश रचकर पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्कूलों में ग्रुप-सी कर्मचारी पदों पर गैर-सूचीबद्ध उम्मीदवारों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप है।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया, ‘‘स्कूल सेवा आयोग नियम, 2009 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए उपरोक्त व्यक्तियों ने 18 मई, 2019 को समिति की समाप्ति के बाद ग्रुप-सी की रिक्तियों को लेकर अनधिकृत तरीके से काम किया।’’

अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों ने क्षेत्रीय आयोगों के फर्जी ‘मेमो’ जारी करके और ऐसे आयोगों के अध्यक्षों के स्कैन किए गए हस्ताक्षरों का उपयोग असफल उम्मीदवारों की सिफारिशें कीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\