देश की खबरें | बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामले में सीबीआई ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के मामलों में से एक नादिया जिले में भाजपा समर्थक धर्म मंडल पर हुए कथित हमले के सिलसिले में सीबीआई ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 28 अगस्त पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के मामलों में से एक नादिया जिले में भाजपा समर्थक धर्म मंडल पर हुए कथित हमले के सिलसिले में सीबीआई ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दो आरोपी- बिजॉय घोष और असीम घोष- को जांच एजेंसी ने गिरफ्तारी से पहले कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था।
अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने धर्म मंडल की हत्या के प्रयास के मामलों में 15 जगहों पर छापेमारी की थी। उन्होंने कहा कि मंडल 14 मई की रात को उस वक्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे जब चपरा में एक रिश्तेदार को बचाने की कोशिश के दौरान आठ आरोपियों ने उनकी कथित तौर पर पिटाई की थी। धर्म मंडल के भाई अयान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि हृदयपुर गांव के मूल निवासी उसके परिवार के सदस्य भाजपा के समर्थक के तौर पर जाने जाते हैं।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि 14 मई की रात आठ आरोपियों ने उनके रिश्तेदार संजीत मंडल की पिटाई की और उन्हें घसीटकर पास के मुहल्ले में ले गए। शिकायतकर्ता, उसका भाई धर्म और एक अन्य रिश्तेदार सौरभ आरोपियों से संजीत के बचाने के लिये वहां गए तभी आरोपियों ने कथित तौर पर उन्हें भी पीटा।
प्राथमिकी के मुताबिक आरोपियों में से एक उज्जल घोष ने कथित तौर पर एक तेज धार हथियार से कथित तौर पर धर्म के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जांच एजेंसी ने चुनाव बाद हिंसा के सिलसिले में 10 और प्राथमिकी दर्ज की हैं जिसके बाद इनकी कुल संख्या 21 हो गई है।
केंद्रीय एजेंसी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की पीठ के निर्देश के मुताबिक मामलों की जांच अपने हाथ में ली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)