देश की खबरें | सतर्कता से जल्द हालात पर नियंत्रण पा लेंगे :रावत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को कहा कि कोविड-19 को लेकर पांच बातों- सर्विलांस (निगरानी), कान्टेक्ट ट्रेसिंग (संपर्क का पता लगाना), सैम्पल टेस्टिंग (नमूनों की जांच), क्लिनिकल मैनेजमेंट (चिकित्सकीय प्रबंधन) और जन जागरूकता—पर विशेष जोर दिया जा रहा है और सतर्कता से हालात पर जल्द काबू पा लिया जाएगा।

देहरादून, पांच जुलाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को कहा कि कोविड-19 को लेकर पांच बातों- सर्विलांस (निगरानी), कान्टेक्ट ट्रेसिंग (संपर्क का पता लगाना), सैम्पल टेस्टिंग (नमूनों की जांच), क्लिनिकल मैनेजमेंट (चिकित्सकीय प्रबंधन) और जन जागरूकता—पर विशेष जोर दिया जा रहा है और सतर्कता से हालात पर जल्द काबू पा लिया जाएगा।

प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 मरीजों की संख्या 3,124 है।

यह भी पढ़े | गाजियाबाद: मोमबत्ती की फैक्ट्री में भीषण धमाका, 7 लोगों की मौत 4 घायल, CM योगी ने मांगी जांच रिपोर्ट.

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लङाई के लिये हर प्रकार की तैयारी की गई है और स्वास्थ्य अवसंरचना को काफी मजबूत किया गया है।

रावत ने कहा कि जांच प्रयोगशाला, आईसीयू, वेंटिलेटर, पीपीई किट, एन-95 मास्क, ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था मौजूद है।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: 24 घंटे में आए COVID-19 के 6,555 नए केस, राज्य मरीजों की संख्या 2,06,619 हुई.

उन्होंने कहा कि नियमित निगरानी सुनिश्चित की गयी है और घर-घर जाकर कोरोना जैसे संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसमें आशा और आंगनबाङी कार्यकत्रियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नमूनों की जांच में पहले की तुलना में काफी सुधार किया गया है। कोरोना संक्रमण की शुरुआत में राज्य में एक भी जांच प्रयोगशाला नहीं थी जबकि अब उत्तराखंड में पांच सरकारी और दो निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 संक्रमण के नमूनों की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त दिल्ली व पीजीआई चंडीगढ़ में भी नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जिला स्तर पर भी जांच के लिए सभी जिलों को ट्रूनेट मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं।

रावत ने बताया कि नमूनों के जांच की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं और प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 6,408 नमूने लिए जा रहे हैं।

प्रदेश में बनाए गए समर्पित कोविड-19 देखरेख केंद्र में हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। वर्तमान में राज्य में 325 कोविड देखभाल केंद्र स्थापित हैं जिनमें कुल बिस्तरों की क्षमता 22,890 हैं जिनमें से 289 बिस्तर उपयोगरत हैं।

रावत ने कहा कि राज्य में कोविड-19 अस्पतानों में ऑक्सीजन सुविधा युक्त बिस्तरों की संख्या 15 मई को 673 थी जो कि अब बढ़कर 1,126 हो गई है। इसी प्रकार आईसीयू बेड की संख्या 15 मई को 216 से बढ़कर 247 और वेंटिलेटर की संख्या 116 से बढ़ाकर 159 कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर और मरीजों के दोगुना होने की दर भी राज्य में राष्ट्रीय औसत से कहीं बेहतर है और इनमें लगातार और सुधार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में सतर्कता बरती जा रही है उससे उम्मीद है कि हम जल्द ही हालात पर नियंत्रण पा लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में अधिकारी और कर्मचारी अपनी पूरी सजगता के साथ मिशन मोड में काम कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\