चीन में विदेशों से आए संक्रमित लोगों के मामले बढ़कर 1,464 हुए
चीन में सोमवार तक विदेश से आए संक्रमित लोगों के कुल 1,464 मामले सामने आए हैं जिनमें से 905 का अभी उपचार चल रहा है।
बीजिंग, 14 अप्रैल कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के केंद्र वुहान में इस संक्रमण को काबू करने के बाद चीन में विदेशों से आए संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और सोमवार को देश में संक्रमण के 89 मामले सामने आए।
चीन में सोमवार तक विदेश से आए संक्रमित लोगों के कुल 1,464 मामले सामने आए हैं जिनमें से 905 का अभी उपचार चल रहा है।
इसके अलावा चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए ऐसे संक्रमित मामलों की बढ़ती संख्या भी चिंता का विषय है जिनमें बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे। इस प्रकार के 54 नए मामले सामने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 1,005 हो गई है।
चीन में कुल 82,249 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 3,341 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है, 1,170 लोगों का अभी उपचार हो रहा है और 77,738 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
देश में संक्रमण की पहली लहर को काबू किए जाने के बाद कोविड-19 संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं क्योंकि सैकड़ों चीनी नागरिक यूरोपीय देशों, अमेरिका, रूस और ईरान समेत विभिन्न देशों से वापस स्वदेश आ रहे हैं।
चीन के राष्ट्रीय आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में मंगलवार को कहा कि घरेलू स्तर पर हुए संक्रमण के तीन मामलों समेत देश में 89 और लोग संक्रमित पाए गए।
उसने बताया कि जो लोग देश में ही संक्रमित हुए है, वे तीनों ग्वांगदोंग प्रांत के हैं।
अधिकारियों ने बताया कि 2,000 चीनी नागरिकों को 16 चार्टर्ड विमानों से स्वदेश लाया गया। इन लोगों की बीजिंग के अलावा अन्य शहरों में जांच की जा रही है। चीन ने सभी मौजूदा वीजा रद्द कर विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)