देश की खबरें | शिवेसना (उबाठा) के उम्मीदवार केदार दिघे के खिलाफ मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कोपरी-पचपाखड़ी सीट से शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवार केदार दिघे के खिलाफ ठाणे की पुलिस ने बुधवार को शराब और नकदी रखने के आरोप में मामला दर्ज किया। दिखे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे, 20 नवंबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कोपरी-पचपाखड़ी सीट से शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवार केदार दिघे के खिलाफ ठाणे की पुलिस ने बुधवार को शराब और नकदी रखने के आरोप में मामला दर्ज किया। दिखे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

केदार दिघे शिंदे के राजनीतिक गुरु दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे हैं, जिनका शिवसेना नेता के रूप में ठाणे में काफी प्रभाव था।

कोपरी पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दिघे और कुछ अन्य लोगों को मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे अष्टविनायक चौक पर लिफाफों में नकदी और शराब के साथ पकड़ा गया। आरोप है कि वे मतदाताओं को पैसे और शराब बांटने की योजना बना रहे थे।

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार को संपन्न हो गया।

अधिकारी ने बताया कि दिघे पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में दावा किया कि उनकी कार में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘यह विरोधियों द्वारा मुझे बदनाम करने की कोशिश है। मैं खुद कार लेकर पुलिस थाने गया था। उसके बाद जो कुछ भी हो रहा है, वह राजनीति से प्रेरित है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\