देश की खबरें | भीम सेना प्रमुख को धमकी भरे कॉल करने के लिए लॉरेंस विश्नोई के भाई के खिलाफ मामला दर्ज

गुरुग्राम, तीन नवंबर भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को कथित तौर पर विदेश से धमकी देने को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

अनमोल पर अमेरिका और कनाडा से जिम्बाब्वे एवं केन्या के नंबरों का उपयोग कर धमकी भरे कॉल करने का आरोप है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मद्देनजर, जांच के लिए एक टीम गठित की गई है जिसमें एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और अपराध एवं साइबर अपराध के सदस्य शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि अनमोल बिश्नोई को भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

शिकायत के अनुसार, भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को 30 अक्टूबर को अनमोल बिश्नोई के कई कॉल आए, जिसमें धमकी दी गई कि वह उन्हें टुकड़े-टुकड़े कर देगा। शिकायत के अनुसार, कॉल कुल 6 मिनट 41 सेकंड की थी।

पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ शनिवार को सेक्टर 37 थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

अनमोल बिश्नोई के बारे में कहा जाता है कि वह अमेरिका में छिपा हुआ है और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उसकी गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)