देश की खबरें | मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव सहित सात के खिलाफ तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पूर्व निजी सचिव प्रकाश चंद उपाध्याय और छह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ करीब तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
देहरादून, 13 अगस्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पूर्व निजी सचिव प्रकाश चंद उपाध्याय और छह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ करीब तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने यहां बताया कि पंजाब के पटियाला के रहने वाले संजीव कुमार ने यहां दर्ज कराई गयी शिकायत में आरोप लगाया है कि उपाध्याय और उनके छह साथियों ने उत्तराखंड में सरकारी निविदा दिलाने के नाम पर उनसे कई बार में करीब तीन करोड़ रुपये लिए ।
शिकायत में संजीव ने कहा कि उनकी और उपाध्याय की मुलाकात पिछले साल अप्रैल में हुई थी और उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई।
पुलिस ने बताया कि संजीव ने अपने आरोप में कहा कि उपाध्याय ने उसे सरकारी निविदा दिलाने का वादा किया और इसके लिए उनसे तथा उनके कुछ साथियों से कुछ अंतराल पर करीब तीन करोड़ रुपये ले लिए ।
शिकायत में कहा गया कि निविदाएं नहीं मिलने पर जब उपाध्याय से पैसे वापस मांगे गए तो उसने 30 लाख रुपये का एक चेक दिया जो बाउंस हो गया ।
इस मामले में उपाध्याय के अलावा, सौरभ शर्मा, सौरभ की पत्नी नंदिनी, महेश महारिया, रौनक महारिया, शाहरूख खान और अमित लांबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वास उल्लंघन) और 120 (बी)(आपराधिक साजिश में भागीदारी) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
सेवानिवृत्त हो चुके उपाध्याय की गिनती राज्य सचिवालय के प्रभावशाली कर्मचारियों में होती थी । धामी के निजी सचिव रहने से पहले वह उत्तराखंड के मुख्य सचिवों के निजी सचिव भी रह चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)