देश की खबरें | एमएसईडीसीएल के सुरक्षा गार्डों के वेतन का फर्जी बिल बनाने के आरोप में तीन व्यक्तियों पर मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के, ठाणे के तीन मंडलों में स्थित कार्यालयों में तैनात सुरक्षा गार्डों के वेतन के जाली बिल बनाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 12 नवंबर महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के, ठाणे के तीन मंडलों में स्थित कार्यालयों में तैनात सुरक्षा गार्डों के वेतन के जाली बिल बनाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

श्रीनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विजय शिंदे ने कहा कि एमएसईडीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत के आधार पर संभाजी महादेव वानखेड़े, मकरंद उत्तम जमदार और संदीप सुरेश अंबरे के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े | Dhanteras 2020: डिजिटल गोल्ड में Paytm, GooglePay और ब्रोकर फर्मों से करें निवेश, यहां जानिए सबकुछ.

पुलिस के अनुसार, आरोपी मुंबई और ठाणे के लिए सुरक्षा गार्ड बोर्ड के कर्मचारी हैं। उन्होंने जनवरी 2016 से दिसंबर 2016 तक वेतन के फर्जी बिल बनाये और अवैध ढंग से 49 लाख रुपये से अधिक की रकम हासिल की।

उन्होंने कहा कि आरोपी बिलों में अतिरिक्त समय के रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ करते थे, बिल की राशि बढ़ाते थे, जो कर्मचारी हैं ही नहीं, उनके नाम से बिल बनाते थे और यहां तक ​​कि अधिकारियों को बिल मंजूर करवाने के लिए धमकाते भी थे।

यह भी पढ़े | Coronavirus in Uttarakhand: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में अधिकारीयों के साथ की अहम बैठक, राज्य में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश.

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद आरोपी सुरक्षा गार्डों के बैंक खातों से अतिरिक्त राशि निकाल लेते थे।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\