देश की खबरें | हिस्टेरेक्टॉमी के दौरान महिला की मौत के एक साल बाद सर्जन के खिलाफ मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अपने क्लिनिक में एक महिला की हिस्टेरेक्टॉमी करने की प्रक्रिया में कथित लापरवाही के आरोप में एक सर्जन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अपने क्लिनिक में एक महिला की हिस्टेरेक्टॉमी करने की प्रक्रिया में कथित लापरवाही के आरोप में एक सर्जन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हिस्टेरेक्टॉमी किसी महिला के गर्भाशय को हटाने के लिए एक शल्य चिकित्सा प्रक्रिया है।

पुलिस के मुताबिक जिले के एक प्रतिष्ठित सर्जन डॉ पी के कम्बोज ने 21 सितंबर, 2020 को राजेश देवी का गर्भाशय निकालने के लिए ऑपरेशन किया था, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण महिला की मौत हो गई।

राजेश देवी के बेटे सचिन कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक की लापरवाही के कारण उसकी मां की मौत हो गई।

पुलिस द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के बाद कुमार ने चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए स्थानीय अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया था।

बाद में, पुलिस ने शुक्रवार को यहां अदालत के आदेश पर डॉ कम्बोज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\