रिश्तेदार की यात्रा की जानकारी छिपाने के आरोप में कोविड -19 मरीज के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति के रिश्तेदार की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई थी और वह भी संक्रमित हो गया है।
पाटन (गुजरात), आठ अप्रैल गुजरात के पाटन जिले में अपने रिश्तेदार की यात्रा की जानकारी एक स्वास्थ्य कर्मी से कथित तौर पर छिपाने को लेकर कोविड-19 के एक मरीज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति के रिश्तेदार की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई थी और वह भी संक्रमित हो गया है।
उन्होंने बताया कि मरीज के खिलाफ प्राथमिकी पाटन जिले के सिद्धपुर पुलिस थाने में दर्ज की गई है। मरीज का पाटन के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस मरीज के खिलाफ मामला तब दर्ज किया गया, जब एक स्वास्थ्य कर्मी ने यह खुलासा किया कि उसने अपने उस रिश्तेदार की यात्रा के बारे में जानकारी नहीं दी जो हाल ही में मुंबई से लौटा था।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी के रिश्तेदार की मंगलवार को पाटन में मौत हो गई थी और गत चार अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला था। आरोपी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उसका इलाज चल रहा है।’’
अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि आरोपी मरीज ने 24 मार्च को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर- घर किये गए सर्वेक्षण के दौरान अपने रिश्तेदार की यात्रा की जानकारी साझा नहीं की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)