देश की खबरें | 12 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता कानून के तहत मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नोएडा पुलिस ने पांच ट्रकों में भरकर ले जाई जा रही करीब 500 बकरियों को शनिवार को मुक्त कराया और 12 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, 24 अक्टूबर नोएडा पुलिस ने पांच ट्रकों में भरकर ले जाई जा रही करीब 500 बकरियों को शनिवार को मुक्त कराया और 12 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े | Mumbai: लड़की ने भेजा सुसाइड नोट, अंकल ने मदद के लिए मुबई पुलिस को किया ट्वीट.

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर यमुना एक्सप्रेस- वे पर जांच के दौरान एक साथ पांच ट्रक आए। शक होने पर पुलिस ने जांच की। ट्रकों के अंदर बकरियां भरी हुई थी।

उन्होंने बताया कि इन ट्रकों में 500 से ज्यादा बकरियां भरी हुई थीं। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े | Devendra Fadnavis Corona Positive: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी.

इस बीच एक अन्य घटना में सेक्टर 12 के पास बीती रात सड़क निर्माण कार्य में लगे एक युवक को अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक राजदीप कुमार बिहार में मधेपुरा का निवासी था।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\