Ashes 2023: "लॉर्डस में जॉनी बेयरस्टो को आउट करने का खेद नहीं", एलेक्स कैरी का बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी को लॉर्ड्स में जॉनी बेयरस्टो को विवादास्पद तरीके से स्टंप आउट करने का कोई खेद नहीं है और उन्होंने कहा कि वह भी पहले इस तरह से आउट हो चुके हैं.
मैनचेस्टर, 16 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी को लॉर्ड्स में जॉनी बेयरस्टो को विवादास्पद तरीके से स्टंप आउट करने का कोई खेद नहीं है और उन्होंने कहा कि वह भी पहले इस तरह से आउट हो चुके हैं. एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में कैरी के बेयरस्टो को आउट करने के तरीके पर विवाद पैदा हो गया था और कई विशेषज्ञों ने इसे खेल भावना के खिलाफ करार दिया था. यह भी पढ़ें: Cricket at Asian Games 2023: एशियाई गेम्स के आयोजन से पहले जाने इसमें भाग लेने वाली टीमों के अलावा, फोर्मेट, स्ट्रीमिंग समेत फुल शेड्यूल
मैच के चौथे दिन बेयरस्टो ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन का बाउंसर छोड़ने के बाद यह सोच कर की गेंद ‘ डेड बॉल’ हो चुकी है, क्रीज से बाहर निकल आए लेकिन कैरी ने गेंद विकेटों पर मार दी और इस तरह से बल्लेबाज स्टंप आउट हो गया.
कैरी ने चौथे एशेज टेस्ट से पहले मैनचेस्टर में कहा, ‘‘मैं भी कुछ अवसरों पर इस तरह से आउट हो चुका हूं और मैंने भी इससे पहले बल्लेबाजों को इस तरह से आउट करने का प्रयास किया है.’’ उन्होंने कहा,‘‘ दक्षिण आस्ट्रेलिया में मेरे पहले ए ग्रेड के मैच में मैं इस तरह से आउट हो गया था. मैं तब क्रीज छोड़कर चला गया था. मैं निराश था लेकिन तब मेरा कप्तान मेरे पास आया और उन्होंने कहा कि अगली बार तुम्हें क्रीज पर पांव बनाए रखना याद रहेगा. ’’
ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीता था लेकिन इंग्लैंड के दर्शकों ने उनकी जमकर हूटिंग की थी. कैरी ने कहा,‘‘ हमें तुरंत ही कुछ प्रतिक्रियाएं मिल गई थी. हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है और मैं इसका पूरा सम्मान करता हूं. इसी तरह से खेल भावना पर भी हर कोई अपनी राय देने का हकदार है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)