Shimla Road Accident: हिमाचल प्रदेश के शिमला में कार गहरी खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत

शिमला में बुधवार को एक कार के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान परीक्षित भारती (28), विनोद कुमार (32) और मुकेश (32) के रूप में हुई है.

(Photo Credits ANI)

शिमला, 16 अक्टूबर : शिमला में बुधवार को एक कार के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान परीक्षित भारती (28), विनोद कुमार (32) और मुकेश (32) के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना चौपाल में सराहन-पुलबहाल लिंक रोड पर रात करीब दो बजे हुई. चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने से वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा. पुलिस ने बताया कि कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह शव देखे और पुलिस को सूचना दी. यह भी पढ़ें : कर्नाटक : मस्जिद में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ आरोप खारिज

चौपाल से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Share Now

\