देश की खबरें | दिल्ली के सुभाष नगर में शेफ को कुचलने के आरोप में कार चालक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 11 जून राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले महीने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के पास मोटरसाइकिल खराब हो जाने के बाद पैदल जा रहे 23 वर्षीय शेफ को कुचलने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 15 मई को पश्चिमी दिल्ली इलाके में देर रात करीब 1.40 बजे हुई और पीड़ित की पहचान विकास के रूप में हुई, जो जनकपुरी के एक भोजनालय में शेफ था। पुलिस के अनुसार, विकास की अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने एक बयान में कहा, ‘‘घायल व्यक्ति को रघुबीर नगर स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया और बाद में सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां 19 मई को उसकी मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है, न ही तेज गति कार के बारे में कोई सुराग ही मिला है।

एक टीम ने क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और घटना के समय चौराहे से गुजरने वाले वाहनों को सूचीबद्ध किया और चालक की पहचान नारायणा गांव निवासी 37 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की।

डीसीपी ने बताया कि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी कार जब्त कर ली गई है। उन्होंने बताया कि विकास अविवाहित था और उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर में रहता था।

उन्होंने बताया कि विकास परिवार का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था और उसके परिवार में तीन छोटे भाई-बहन के साथ ही वृद्ध माता-पिता हैं।

विकास के 16 वर्षीय भाई किशन ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हमें देर रात 2 से 2.30 बजे के बीच उसके दोस्त का फोन आया। हम अस्पताल पहुंचे। अब वह चला गया है। हमें नहीं पता कि क्या कहें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)