देश की खबरें | महाराष्ट्र के पालघर में पेड़ से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक कार के पेड़ से टकरा जाने के बाद 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पालघर, 11 मार्च महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक कार के पेड़ से टकरा जाने के बाद 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे हुआ।
पुलिस ने कहा, ‘‘कैफ इस्राइल खान नाम का व्यक्ति और उसके रिश्तेदार बोईसर से पालघर लौट रहे थे, तभी उनकी कार सरपाडा-उमरौली मार्ग पर एक पेड़ से जा टकराई।’’
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल खान को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की शादी पिछले महीने ही हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)
Tags
संबंधित खबरें
VIDEO: कर्नाटक के उडुपी में भीषण हादसा! बस के टायर में हवा भरते समय हुआ धमाका, शख्स हवा में उड़कर नीचे गिरा, हाथ हुआ फ्रैक्चर
साल 2024 में कई दवाओं पर लगा बैन, यूरिन इंफेक्शन से लेकर डायबिटीज तक की दवा शामिल
Ashwin Records: रविचंद्रन अश्विन इस टीम के खिलाफ रहे नाकाम, अधूरा रह गया सपना; विराट कोहली और पुजारा भी रहे खाली हाथ!
Viral Video: "मेरा बॉयफ्रेंड सब-इंस्पेक्टर है!", दिल्ली मेट्रो में बहस का एक नया वीडियो वायरल, लोगों ने जताई चिंता
\