दुबई, 9 नवंबर : भारत के निवर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने संकेत दिये कि वह फिर से क्रिकेट कमेंट्री में वापसी कर सकते हैं. भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने से पहले 59 वर्षीय शास्त्री ने कमेंटेटर के रूप में अपनी विशेष जगह बनायी थी. मुख्य कोच का उनका कार्यकाल सोमवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के साथ ही समाप्त हो गया.
भारत की नामीबिया पर जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शास्त्री ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर भी संकेत दिये. शास्त्री ने कहा, ‘‘अगर आप मेरे कार्यकाल की विशिष्ट उपलब्धि की बात करते हैं तो आस्ट्रेलिया को (उसकी धरती पर) हराने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इंग्लैंड में हम श्रृंखला में आगे थे. अब अगले साल यह श्रृंखला पूरी होगी. हो सकता है कि मैं उस मैच की कमेंट्री करूं.’’ यह भी पढ़ें : Ravi Shastri Emotional Speech: आखिरी मैच के बाद इमोशनल हुए रवि शास्त्री, टीम को दिया गुरु मंत्र
शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ उस पांचवें टेस्ट मैच की बात कर रहे थे जिसे सितंबर में भारतीय दल में कोविड-19 के मामले पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था. उसे अब अगले साल आयोजित किया जाएगा. यह भी कयास लगाये जा रहे हैं शास्त्री आईपीएल में कोच की भूमिका निभा सकते हैं.