देश की खबरें | शादी समारोह में विवाद के बाद कैमरामैन की पीट-पीटकर हत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कानपुर नगर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान कैटरिंग स्टाफ से कहासुनी के बाद एक निजी समाचार चैनल के युवा कैमरामैन की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कानपुर(उप्र), सात फरवरी कानपुर नगर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान कैटरिंग स्टाफ से कहासुनी के बाद एक निजी समाचार चैनल के युवा कैमरामैन की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बिल्हौर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेंद्र सिंह ने सोमवार की रात हुई घटना के बारे में बताया कि कैमरामैन की पहचान रावतपुर निवासी स्वतंत्र कुशवाहा उर्फ मुनि (39) के रूप में हुई है, जिसका कैटरिंग स्टाफ के साथ गर्म भोजन परोसने को लेकर विवाद हुआ था।
एसएचओ ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कैटरिंग स्टाफ ने कुशवाहा के साथ मारपीट की जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसके सिर में चोटें आयी। इसके बाद कुशवाहा को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी।
उन्होंने कहा कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं मिली है।
सिंह ने कहा कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है और जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जिनके साथ कुशवाहा का कथित तौर पर गर्म खाना परोसने को लेकर झगड़ा हुआ था, उनमें आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसएचओ ने कहा, "हम फुटेज हासिल करने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी देख रहे हैं, जिससे मामले को सुलझाने में मदद मिल सकती है।" हालांकि, उन्होंने पारिवारिक पैतृक संपत्ति के विवाद में घटना की साजिश की आशंका से इंकार नहीं किया।
सं आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)