Virat Kohli’s Birthday Celebration At Eden Gardens: विराट कोहली के जन्मदिन को यादगार बनाएगा सीएबी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले 70,000 ‘कोहली मास्क’ बांटने के साथ आयोजित करेगा स्पेशल लेजर लाइट शो

भारतीय टीम पांच नवंबर को आईसीसी विश्व कप मैच में जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर उतरेगी तो लगभग 70,000 दर्शक दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का मुखौटा (मास्क) लगाकर उनके 35 वें जन्मदिन को यादगार बनायेंगे.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Virat Kohli’s Birthday Celebration At Eden Gardens: कोलकाता, 30 अक्टूबर भारतीय टीम पांच नवंबर को आईसीसी विश्व कप मैच में जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर उतरेगी तो लगभग 70,000 दर्शक दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का मुखौटा (मास्क) लगाकर उनके 35 वें जन्मदिन को यादगार बनायेंगे. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने कोहली के जन्मदिन (पांच नवंबर) के मौके पर दर्शकों को मुफ्त में उनका मास्क बांटने की योजना बनायी है. इस मुकाबले के सभी टिकट काफी पहले ही बिक गये है और स्टेडियम के खचा-खच भर रहने की संभावना है. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले ईडन गार्डन्स में आयोजित किया जाएगा विराट कोहली के जन्मदिन पर स्पेशल सेरेमनी

मास्क बांटने के अलावा सीएबी ने मैच से पहले केक काटने और कोहली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने की भी योजना बनाई है. सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें इस पर आईसीसी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. हम विराट के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि स्टेडियम में हर प्रशंसक कोहली मास्क पहनकर अंदर आए. हमारी योजना उस दिन लगभग 70,000 मास्क वितरित करने की है.‘‘

सीएबी ने नवंबर 2013 में जब मास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना 199वां टेस्ट मैच खेला था तब भी इस तरह का आयोजन किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\