CA ने शीर्ष आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को IPL में खेलने के लिए 'अनापत्ति पत्र' जारी किया

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने देश के शीर्ष खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप से पहले अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने के लिये अनापत्ति पत्र जारी कर दिया है.

CA ने शीर्ष आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को IPL में खेलने के लिए 'अनापत्ति पत्र' जारी किया
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (Photo credits: ANI)

मेलबर्न, 15 अगस्त: क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने देश के शीर्ष खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप से पहले अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने के लिये अनापत्ति पत्र जारी कर दिया है. क्रिकेट डॉट एयू डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सीए ने खिलाड़ियों के लिये अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल में खेलने के लिये रास्ता साफ कर दिया है जिसे भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण मई में स्थगित कर दिया गया था.

आईपीएल के बचे हुए 36 मैच 27 दिन के अंदर 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेले जायेंगे. और यह टूर्नामेंट टी20 विश्व कप शुरू होने से दो दिन पहले ही खत्म होगा. इस रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला योजना बनायी गयी थी, उसका टी20 विश्व कप के अभ्यास मैचों के तौर पर फिर से प्रस्ताव किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 2nd Test 2021: हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद Jonny Bairstow ने कहा- अगर आप रन बनाते है तो टीम में बने रहेंगे

सीए ने खिलाड़ियों को अनापत्ति पत्र तब दिया जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला को स्थगित करने की पुष्टि की. यह श्रृंखला टी20 विश्व कप से पहले भारत में होनी थी. वेस्टइंडीज के साथ एक टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला भी इन तीनों टीमों के लिये विश्व कप की तैयारियों का अहम हिस्सा होती और अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी इसकी मेजबानी के लिये स्थल हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.

आईपीएल के इस साल के शुरूआती चरण में भाग लेने वाले डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जॉय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स के जैसे खिलाड़ियों के अब इस लुभावनी टी20 लीग में वापसी की उम्मीद है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Cricket Match Schedule For Today: 16 जुलाई को इन टीमों के बीच होगा क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला, जानिए सभी इंटरनेशनल मुकाबलों का शेड्यूल और लाइव प्रसारण का फुल डिटेल्स

ICC WTC 2025–27 Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर कायम, टीम इंडिया को भारी नुकसान, इंग्लैंड ने लगाई लंबी छलांग, यहां देखें बाकि टीमों का हाल

IND-W vs ENG-W 2025, Southampton Weather Report: क्या भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला पहले वनडे मैच में बारिश मचाएगी तांडव? यहां जानें कैसा रहेगा साउथेम्प्टन के द रोज़ बाउल का मौसम

Air India का बड़ा ऐलान, 1 अगस्त से फिर शुरू होंगी कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद लगाया था सेफ्टी पॉज

\