जरुरी जानकारी | बायजू का ध्यान अब लाभ वाली वृद्धि पर: कंपनी सीईओ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बायजू ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि स्टार्टअप कंपनी ने लाभ वाली वृद्धि की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि दो अरब डॉलर की आय अब हमारी पहुंच में है।
नयी दिल्ली, 20 सितंबर बायजू ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि स्टार्टअप कंपनी ने लाभ वाली वृद्धि की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि दो अरब डॉलर की आय अब हमारी पहुंच में है।
वित्त वर्ष 2020-21 में 4,564 करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना के कुछ दिन बाद कंपनी ने यह बात कही है।
स्टार्टअप कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बायजू रवीन्द्रन ने कहा कि पिछले पांच महीनों में शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत इकाई ने प्रत्येक में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है। यह के12 (किंडरगार्टन से 12वीं कक्षा) खंड में दो प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले लगभग 20 गुना है।
उन्होंने कर्मचारियों को लिखा है, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 और उसके बाद हम दक्षता के साथ वृद्धि हासिल करेंगे। यह कंपनी के रूप में हमें स्थिरता प्रदान करेगा। हमने पहले ही लाभ वाली वृद्धि पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। कुल मिलाकर सोच अधिकतम प्रभाव के साथ संसाधनों का प्रभावी तरीके से आवंटन है।’’
रवीन्द्रन ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जून तिमाही अबतक की सबसे अच्छी तिमाही रही है। वास्तव में पिछले पांच महीने में प्रत्येक में 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इसका मतलब है कि दो अरब डॉलर की आय पहुंच में है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)