जरुरी जानकारी | स्पैक के माध्यम से सार्वजनिक सूचीबद्धता के लिए बायजू कर रही बातचीत: सूत्र
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बायजू, माइकल क्लेन की विशेष उद्देश्यीय अधिग्रहण कंपनी (एसपीएसी या स्पैक) के साथ साझेदारी में अमेरिका में सार्वजनिक सूचीबद्धता के लिए बातचीत कर रही है और यह चर्चा काफी आगे बढ़ चुकी है। सार्वजनिक सूचीबद्धता को लेकर भारतीय शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष कंपनी का मूल्यांकन 48 अरब डॉलर बैठ सकता है।
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर बायजू, माइकल क्लेन की विशेष उद्देश्यीय अधिग्रहण कंपनी (एसपीएसी या स्पैक) के साथ साझेदारी में अमेरिका में सार्वजनिक सूचीबद्धता के लिए बातचीत कर रही है और यह चर्चा काफी आगे बढ़ चुकी है। सार्वजनिक सूचीबद्धता को लेकर भारतीय शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष कंपनी का मूल्यांकन 48 अरब डॉलर बैठ सकता है।
मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि चर्चिल कैपिटल की स्पैक के साथ चर्चा काफी आगे बढ़ चुकी है और सौदा अगले कुछ महीने में पूरा हो सकता है।
माइकल क्लेन चर्चिल कैपिटल के संस्थापक हैं।
उन्होंने बताया कि बायजू लगभग 48 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर करीब चार अरब डॉलर जुटाएगी।
जहां इस संबंध में बायजू ने सवालों का जवाब नहीं दिया, वहीं चर्चिल कैपिटल से भी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
अमेरिकी में सार्वजनिक सूचीबद्धता के लिए कई कंपनियां स्पैक माध्यम का इस्तेमाल करती हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)