कोविड-19 संबंधी नियमों को परे रखते हुए, इज़राइल के प्रधानमंत्री से गले मिले बाइडन

राष्ट्रपति बाइडन ने विमान से उतरने के बाद पहले तो ‘फीस्ट बम्प्स’ (मुट्ठियां टकरा कर) से अभिवादन किया, और इसके तुरंत बाद ही वह इज़राइल के प्रधानमंत्री यायर लापिड के गले लग गए और पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हाथ मिलाया.

US President Joe Biden (Photo Credit : Twitter)

राष्ट्रपति बाइडन ने विमान से उतरने के बाद पहले तो ‘फीस्ट बम्प्स’ (मुट्ठियां टकरा कर) से अभिवादन किया, और इसके तुरंत बाद ही वह इज़राइल के प्रधानमंत्री यायर लापिड के गले लग गए और पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हाथ मिलाया. बाइडन की सऊदी अरब की यात्रा से पहले एक बार फिर निकट सम्पर्क को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

बाइडन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से हाथ मिलाएंगे या नहीं इसको लेकर भी कई सवाल हैं, क्योंकि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने दावा किया था कि उन्होंने शायद एक आलोचक की हत्या किए जाने की अनुमति दी थी. यह भी पढ़ें : पाकिस्तान : हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या

हालांकि, कोविड-19 संबंधी नियमों की आड़ में बाइडन को क्राउन प्रिंस के साथ परेशानी खड़ी करने वाली स्थिति से बचने का मौका मिल गया है. नियमों की आड़ में बाइडन उचित दूरी बनाते हुए सलमान से भेंट कर पाएंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा के तहत बुधवार को इज़राइल पहुंचे. शुक्रवार को उनका सऊदी अरब जाने का कार्यक्रम है.

Share Now

\