Jharkhand-Mander Assembly Bye-Elections: झारखंड की मांडर विधानसभा सीट के लिए मतदान
झारखंड की मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी.
रांची, 23 जून : झारखंड (Jharkhand) की मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि 433 केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जो शाम चार बजे तक चलेगा. उपचुनाव में 3.54 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सकेंगे, इनमें 1.75 लाख महिलाएं शामिल हैं. मतगणना 26 जून को होगी.
मतदान के मद्देनजर झारखंड सशस्त्र पुलिस (जेएपी), केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सहित 3,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. यह भी पढ़ें : Punjab Lok Sabha by-Election: पंजाब में संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
भ्रष्टाचार के मामले में विधायक बंधु टिरके को दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.