देश की खबरें | कारोबारी के बेटे की कार ने डिलीवरी बॉय की स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई में शुक्रवार तड़के तेज गति से आ रही एक कार ने 21 वर्षीय एक युवक के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। कार को शहर के एक कारोबारी का नाबालिग बेटा चला रहा था।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 18 दिसंबर मुंबई में शुक्रवार तड़के तेज गति से आ रही एक कार ने 21 वर्षीय एक युवक के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। कार को शहर के एक कारोबारी का नाबालिग बेटा चला रहा था।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कार एक व्यवसायी का बेटा चला रहा था जो नाबालिग है और कालेज में पढ़ता है।

अधिकारी ने कहा कि मृतक एक रेस्तरां एग्रेगेटर कंपनी में डिलीवरी बॉय था।

दुर्घटना ओशिवारा में तड़के ढाई बजे हुई। कार चालक ने डिलीवरी बॉय की स्कूटी से आगे निकलने की कोशिश में उसे टक्कर मार दी।

अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान सतीश गुप्ता के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने 19 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार कर लिया है जो कार चला रहा था।

आरोपी एक व्यवसायी का बेटा है जो आयात निर्यात का काम करते हैं और मिल्लत नगर में रहते हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी पर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\