देश की खबरें | आगरा में पिकअप वैन में बस ने मारी टक्कर; तीन की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के आगरा में न्यू दक्षिणी बाईपास पर एक बस ने पिकअप वैन में को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 12 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

आगरा, 19 जनवरी उत्तर प्रदेश के आगरा में न्यू दक्षिणी बाईपास पर एक बस ने पिकअप वैन में को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 12 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शनिवार देर रात एक बजे तब हुआ जब 30 श्रमिकों को ले जा रही पिकअप वैन के चालक को कोहरे के कारण मगोर्रा गांव के पास बना कट दिखाई नहीं दिया और चालक ने कट के आगे जाकर पिकअप को अचानक ब्रेक लगाकर पीछे करने का प्रयास किया और इसी दौरान पीछे से आ रही बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वैन दो हिस्सों में बंट गई।

उन्होंने बताया कि बस पिकअप गाड़ी को करीब 100 मीटर घसीटते ले गई।

अछनेरा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौरव सिंह ने बताया कि हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की मौत हुई है तथा कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

सिंह बताया कि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है।

एसीपी के मुताबिक पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा दोपहर में लोगों ने सड़क पर जाम लगाया था, लेकिन उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटा दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\