Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बस खाई में गिरी, आईटीबीपी के दो कर्मियों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने के बाद भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवानों की मौत हो गई जबकि 37 अन्य घायल हो गए. आईटीबीपी कर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

श्रीनगर, 16 अगस्त : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने के बाद भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवानों की मौत हो गई जबकि 37 अन्य घायल हो गए. आईटीबीपी कर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आईटीबीपी के 37 जवानों और दो पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई.

उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के दो कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में आईटीबीपी के 25 जवान और दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन कर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे, जो 11 अगस्त को समाप्त हो चुकी है. यह भी पढ़ें : बिहार की राजनीती में नाटकीय परिवर्तन के बाद, आगे की रणनीति के लिए JP नड्डा के नेतृत्व में आज भाजपा के आलाकमान की बैठक होने की संभावना

दिल्ली में आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, ''39 कर्मियों को ले जा रही एक बस कथित रूप से ब्रेक खराब हो जाने के कारण सड़क के किनारे नदी में गिर गई. जवान चंदनवाडी़ से पहलगाम की ओर जा रहे थे. हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.'' अधिकारी ने बताया कि हताहतों को ले जाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है.

Share Now

\