देश की खबरें | बसपा उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड में अपने बलबूते लड़ेगी चुनाव : मायावती
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 15 जनवरी बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा की सभी सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी और किसी भी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन नहीं करेगी।

मायावती शुक्रवार को 65 साल की हो गयीं। उन्होंने कहा कि 2007 की तरह ही बहुजन समाज पार्टी 2022 में भी अपने बलबूते उत्तरप्रदेश में सरकार बनाएगी।

मायावती ने कहा, ‘‘मैंने सत्ता हासिल करने के लिए कभी भी सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। बसपा के सभी कार्यकर्ताओं को इन चुनावों के लिए एकजुट होकर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।’’

उत्तरप्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल मई 2022 में खत्म होगा वहीं उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त होगा।

बसपा प्रमुख ने केंद्र से तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने समेत किसानों की सभी मांगें स्वीकार लेने का भी अनुरोध किया ।

उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री ने शनिवार से शुरू हो रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान का स्वागत करते हुए केंद्र से आम लोगों को मुफ्त में टीका उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित राज्य सरकारों को लोगों के लिए नि:शुल्क टीका की व्यवस्था करनी चाहिए।

मायावती ने कहा कि अगर उनकी पार्टी उत्तरप्रदेश में सत्ता में आयी तो वह सुनिश्चित करेंगी कि हर किसी को मुफ्त में टीका मिले।

मायावती ने शुक्रवार को अपने 65 वें जन्मदिन पर अपनी किताब ‘ए ट्रेवेलॉग ऑफ माय स्ट्रगल रिडेन लाइफ एंड बीएसपी मूवमेंट’ के 16 वें संस्करण को हिंदी और अंग्रेजी में जारी किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)