देश की खबरें | बीएसएफ ने सीमा के निकट तीन बांग्लादेशी नागरिकों की हिरासत में लिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को मंगलवार को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।
कोलकाता, आठ सितंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को मंगलवार को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ की खुफिया शाखा से मिली जानकारी के आधार पर रणघाट सीमा चौकी के कंपनी कमांडर शंभू बैद्य ने अपने जवानों के साथ मंगलवार तड़के बागडाह इलाके में घात लगाकर इन बांग्लादेशियों को हिरासत में ले लिया, जिनमें से दो महिलाएं हैं।
यह भी पढ़े | Punjab: पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मानव अंगों की तस्करी की अफवाह उड़ाने वाला नंबरदार गिरफ्तार.
अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा से रणघाट गांव की ओर आ रहे थे।
अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान उन्होंने एक भारतीय दलाल के नाम का खुलासा किया। एक तलाशी दल ग्राम प्रमुख के साथ दलाल के घर पहुंचा और एक महिला को बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा पहचाने जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किये गए दो बांगलादेशियों ने दंपति होने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि वे उत्तर प्रदेश जा रहे थे। हिरासत में ली गई एक अन्य महिला ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में रहने वाले अपने पति के पास जा रही थी।
उन्होंने कहा कि तीनों बांग्लादेशी नागरिकों और भारतीय दलाल को बागडाह थाने के हवाले कर दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)