जरुरी जानकारी | बीएसई सेंसेक्स 364 अंक उछला, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख, विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी निवेश जारी रहने और खास कर वित्तीय कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली के समर्थन के बीच बीएसई सेंसेक्स में सोमवार को 364 अंक का उछाल आया।
मुंबई, 24 अगस्त वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख, विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी निवेश जारी रहने और खास कर वित्तीय कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली के समर्थन के बीच बीएसई सेंसेक्स में सोमवार को 364 अंक का उछाल आया।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 364.36 अंक यानी 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 38,799.08 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े | Kaun Banega Crorepati 12: अमिताभ बच्चन ने केबीसी 12 की शूटिंग की शुरू, सेट से फोटो की शेयर.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 94.85 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,466.45 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में कोटक बैंक में सर्वाधिक 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति और एसबीआई के शेयरों में भी तेजी रही।
यह भी पढ़े | Ganesh Chaturthi 2020: अमिताभ बच्चन ने लालबाग के राजा की पुरानी फोटो शेयर कर, बाप्पा का किया स्वागत.
दूसरी तरफ पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाइटन, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और अल्ट्राटेक सीमेंट उन शेयरों में शामिल हैं, जिनमें गिरावट दर्ज की गयी।
कारोबारियों के अनुसार वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी।
इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निवेश जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।
शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 410.16 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
उधर, एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई, हांगकांग, जापान में टोक्यो और दक्षिण कोरिया के सोल के शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में मजबूती दर्ज की गयी।
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.71 प्रतिशत मजबूत होकर 45.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबल रुपया 52 पैसे मजबूत होकर 74.32 पर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)